hi_tn/jer/09/23.md

1.6 KiB

सामान्य जानकारी।

यह यहोवा का वचन है।

“बुद्धिमान अपनी बुद्धि पर घमण्ड न करे।

“एक बुद्धिमान व्‍यक्‍ति को गर्व नही करना चाहिए क्‍योकि वह बुद्धिमान है।“

न वीर अपनी वीरता पर, न धनी अपने धन पर घमण्ड करे

“एक अमीर आदमी को गर्व नही करना चाहिए क्‍योकि वह अमीर है।“

कि वह मुझे जानता और समझता है।

“ वह समझता हे कि मै कौन हूं और इस तरह से रहता है जो मुझे भाता है।“

कि मैं ही वह यहोवा हूँ।

“क्‍योकि लोगो को यह समझना चाहिए कि मै यहोवा हूं।“

क्योंकि मैं इन्हीं बातों से प्रसन्‍न रहता हूँ।

“और इसे मुझे प्रसन्‍त होती है कि जब लोग वाचा की वफादारी, न्‍याय और धार्मिकता के साथ काम करते है।“

यहोवा यह कहता है.

“जो यहोवा ने कहा है।“