hi_tn/jer/09/21.md

2.4 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा यहूदा के लोगों के बारे में बात करते रहे।

क्योंकि मृत्यु हमारी खिड़कियों से होकर।

यहोवा कहते है कि जब यहूदा देश के लोगों को उजाड़ देगा, तो वह क्या कहेंगे। यहूदा के लोग मृत्यु की तुलना एक ऐसे व्यक्ति से करेंगे जो अंदर के लोगों पर हमला करने के लिए खिड़कियों पर चढ़ सकता है।

महलों।

शांनदार घर जहां राजा रहते है। मौत अमीर और गरीब के लिए एक जैसी है।

कि हमारी बच्चों को मिटा दे।

“मौत सडको पर बच्‍चो को मार रही है।“

चौकों में जवानों को मिटा दे।

“और मौत नगर के चौको मे जवानो को मार रही है।“

चौकों में।

बाजारों।

“यहोवा यह कहता है।

जो यहोवा ने कहा है।

मनुष्यों की लोथें ऐसी पड़ी रहेंगी.... जैसा खाद खेत के ऊपर।

“लोथे सभी जगह गिरेगी।“

‘मनुष्यों की लोथें ऐसी पड़ी रहेंगी जैसा खाद खेत के ऊपर,।

“लोथे हर जगह गिर जाएगी जैसे कि जानवरो के खाल सभी जगहा गिर जाती है।“

जैसा खाद खेत के ऊपर।

“और जैसे अनाज के डंठल हर जगह गिरते है उसके बाद किसान उन्‍हे काटते है।“

और उनका कोई उठानेवाला न होगा।

“और लोथो को इकट्ठा करने के लिए कोई नही होगा।“