hi_tn/jer/08/08.md

2.2 KiB

सामान्य जानकारी।

यह यहूदा के लोगो के बारे मे यहोवा का शब्‍द है।

तुम कैसे कह सकते हो कि हम बुद्धिमान हैं, और यहोवा की दी हुई व्यवस्था हमारे साथ है ?

“आपको यह नहीं कहना चाहिए कि आप बुद्धिमान हैं और आपके पास यहोवा की व्यवस्था है।“

“तुम कैसे कह सकते हो।

यहाँ "तुम" यहूदा के लोगों को दर्शाता है।

परन्तु उनके शास्त्रियों ने उसका झूठा विवरण लिखकर उसको झूठ बना दिया है।

“ जो झूठी बाते लिखी जा रही हैं,उन्होंने आपको यहोवा की व्यवस्था के बारे मे झूठा विवरण दिए है।“

बुद्धिमान लज्जित हो गए।

"वह लोग जो सोचते हैं कि वे बुद्धिमान हैं उन्हें शर्म महसूस होगी।“

वे विस्मित हुए और पकड़े गए।

"दुश्मन उन्हें हरा देंगे और उन्हें दूर ले जाएगे।“

उनमें बुद्धि कहाँ रही ?

“इसलिए उनकी बुद्धिमत्ता उनका कोई भला नही कर सकी।“

दूसरे अधिकारियों के वश में कर दूँगा।

“जो लोग उनकी भूमि पर नियंत्रण करेंगे।“

छोटे से लेकर,..............सब के सब लालची हैं।

पैसा पाने के लिए जो दुसरे लोगो से बुरा काम करते है।