hi_tn/jer/08/01.md

3.0 KiB

सामान्य जानकारी।

यिर्मयाह ने यहूदा के लोगों को बताया है कि भूमि का क्या होगा।

उस समय।

उस समय 7:31 7:33 मे घटनाएँ होती है।

यहोवा की यह वाणी है।

जो यहोवा ने कहा है।

रहनेवालों निकालकर।

यह शब्‍द “वे” यहां उन लोगो को दर्शाता है जो यरूशलेम को नष्ट कर देंगे।

के राजाओं।

“यहूदा के राजाओं।“

सामने फैलाई जाएँगी।

"उन्हें" शब्द यहूदा के लोगों की हड्डियों को दर्शाता है।“

आकाश मे वे उन्हीं से प्रेम रखते, उन्हीं की सेवा करते है।

“आकाश मे वे चीजे जिसे वे प्यार करते थे और जो उन्होंने सेवा की। “यहाँ “वे” शब्‍द यहूदा के लोगो को दर्शाता है।“

उन्हीं के पीछे चलते।

“और यह कि उन्‍होने ईमानदारी से पालन किया है। “ 2:23 मे तुमने “ पीछे चले” का अनुवाद किया।

और उन्हीं के पास जाया करते।

“और उन्‍होने पूछताछ की।“

और न वे इकट्ठी की जाएँगी न कब्र में रखी जाएँगी।

“कोई भी उनकी हड्डियों को इकट्ठा नही करेगा और उन्‍हे दफन कर देगा।“

वे खाद के समान।

यहोवा दिखा रहे कि वे कितने नापसन्‍द होंगे।

खाद के समान

“खाद की तरहा“

वे भूमि के ऊपर।

“सभी भूमि पर।“

जिसमें से मैंने उन्हें निकाल दिया है

“उन्‍हे” शब्‍द यहूदा के लोगो को दर्शाता है।

उन सब स्थानों में जिसमें से मैंने उन्हें निकाल दिया है, जीवन से मृत्यु ही को अधिक चाहेंगे।

“जो लोग अभी भी इस बुरे परिवार से बचे हुए हैं वे जीवित रहने के बजाय मरना चाहेगें।“