hi_tn/jer/07/31.md

1.8 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा आज भी यहूदा के लोगो ने जो बुरे काम किए है उनका वर्णन कर रहा है।

तोपेत नामक ऊँचे स्थान बनाकर।

यह एक ऐसी जगह का नाम है जहाँ इस्राएल के लोगो ने अपने बच्‍चो को आग से जलाकर एक झूठे देवता को बलिदान कर दिया था।

उन्होंने हिन्नोमवंशियों की तराई।

यह यरूशलेम देश के दक्षिण में एक घाटी का नाम है, जहा लोगों ने झूठे देवताओं के लिए बलिदान किया है।

आग में।

“जैसे बलिदान आग में।“

न मेरे मन में वह कभी आया।

“और मैने इसे आग्‍या देने को सोचा भी नही था।“

इसलिए ऐसे।

"वास्‍तव में।“

यहोवा की यह वाणी है।

जो यहोवा ने कहा है।

वह तराई फिर न कहलाएगी।

“लोग अब इसे नहीं कहेंगे।“

वरन् घात की तराई।

“तराई की हत्‍या।“

कब्रें होंगी,

“यहूदा के लोग मरे हुए लोगो को दफनाते है।“

स्थान न रहेगा।

“कोई स्‍थान नही रहा।“