hi_tn/jer/07/24.md

2.1 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा आज भी यहूदा के लोगों को याद दिलाते हैं कि इस्राएल के लोगों ने किस तरह से बगावत की थी।

अपनी ही युक्तियों और अपने बुरे मन के हठ पर चलते रहे

"अपनी-अपनी योजनाओं के अनुसार क्योंकि वे दुष्ट और जिद्दी थे।“

पीछे हट गए पर आगे न बढ़े।

“और इसलिए वे मुझे ध्यान देने से इनकार कर दिया, बजाय उत्सुकता से मेरी आज्ञा का पालन करने को।”

मैं तो अपने सारे दासों,।

“मेरे सभी सेवक।“

यत्न से लगातार भेजता रहा।

“दिल से उन्‍हे हर दिन भेजता रहा।“

भविष्यद्वक्ताओं को, तुम्हारे पास।

“तुम्‍हारे” शब्‍द यहूदा के लोगों और उनके पूर्वजों को दर्शाता है।

परन्तु उन्होंने मेरी नहीं सुनी।

"उन्‍होने" यह शब्द जब से उनके पूर्वज मिस्र से वापस आए थे। तब से इस्राएल के रेहने वाले सभी लोगों को दर्शाता है।

उन्होंने हठ किया।

"उन्‍होने हठपूर्वक सुनने से इनकार कर दिया।“

उन्होंने बढ़कर बुराइयाँ की हैं।

“हर पीढ़ी अधिक दुष्ट हैं।“