hi_tn/jer/07/08.md

3.0 KiB
Raw Permalink Blame History

सामान्य जानकारी।

यहोवा ने यिर्मयाह के द्वारा यहूदा के लोगो से बात करना जारी रखा।

“देखो।

शब्‍द “ देखो” दर्शाता है कि नीचे दिये गये प्रश्‍न बहुत महत्वपूर्ण हैं।

तुम झूठी बातों पर भरोसा रखते हो जिनसे कुछ लाभ नहीं हो सकता।

“तुम सोच रहे हे कि मै यरूशलेम को बचा लूंगा क्योंकि मैं अपने मंदिर की रक्षा करूंगा, लेकिन यह झूठ है।“

तुम जो चोरी, हत्या और व्यभिचार करते।

“तुम चोरी करते हो, मारते हो और व्यभिचार करते हैं।“

झूठी शपथ खाते, बाल देवता के लिये धूप जलाते, और दूसरे देवताओं के पीछे जिन्हें तुम पहले नहीं जानते थे चलते हो।

“तुम अपनी शपथों में भी झूठ बोलते हो और बाल और अन्य नए देवताओं की पूजा करते हो।“

तो क्या यह उचित है कि तुम इस भवन में आओ जो मेरा कहलाता है, और मेरे सामने खड़े होकर यह कहो ‘हम इसलिए छूट गए हैं* कि ये सब घृणित काम करें ?

“फिर तुम मेरे घर मे आओ और कहो कि “ यहोवा हमे बचाएगा” इसलिए कि तुम लगातार पाप कर सकते हो ?”

क्या यह भवन जो मेरा कहलाता है, तुम्हारी दृष्टि में डाकुओं की गुफा हो गया है?

“यह घर है,............ तुम्हारी आँखों में डाकुओं का अड्डा!" या “तुम ऐसा कार्य करते हैं जैसे तुम सोचते हैं कि मेरा घर ... एक ऐसा स्थान होना चाहिए जहां डाकुओं को छिपने के लिए ले जा सकते हैं।“

डाकुओं।

"लुटेरे" या " वे लोग जो दूसरों से चीजें चुराते हैं।“

यहोवा की यह वाणी है।

जो यहोवा ने कहा है।