hi_tn/jer/06/16.md

3.9 KiB

“सड़कों पर खड़े होकर देखो,

यहोवा इस्राएल के लोगों से बात कर रहे हैं।

“सड़कों पर खड़े होकर देखो,,..............,उस पर न चलेंगे।

रास्ते और सड़कें उस रास्ते को दर्शाती है जिससे लोग अपना जीवन जीते हैं। यहोवा ये चाहता है कि इस्राएल के लोग पूछें कि उनके जीवन जीने के लिए एक अच्छा तरीका क्या होगा और उनके लिए उस तरह से जीना होगा।

पूछो कि प्राचीनकाल का अच्छा मार्ग कौन सा है।

“तुम्हारे पूर्वजों ने जो किया, उसके बारे में पूछो“

मैंने तुम्हारे लिये पहरुए बैठाकर कहा, .................,‘हम न सुनेंगे।

यहोवा भविष्यद्वक्ताओं को चौकीदार के रूप में वर्णित करता है जिन्‍हे खतरे से लोगों को चेतावनी देने के लिए भेजा गया था।

तुम्हारे लिये बैठाकर।

शब्द "आप" इस्राएल के लोगों को दर्शाता है।

‘नरसिंगे का शब्द ध्यान से सुनना।

"नरसिगे की आवाज सुनो।" “यहोवा ने इस्राएल के लोगों को भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा उन्‍हे दी गई चेतावनी के बारे में ध्यान देने के लिए आदेश दिया है।

इसलिए, हे जातियों, सुनो, और हे मण्डली, देख, कि इन लोगों में क्या हो रहा है। हे पृथ्वी, सुन।

ये तीनों वाक्य अन्य देशों के लोगों के सामने यह गवाही बताने के लिए कह रहे हैं कि यहूदा के विद्रोही लोगों के साथ यहोवा क्या करेगा।

मैं इस जाति पर वह विपत्ति ले आऊँगा।

“जल्‍द ही मै इस जाति को कडी सजा दूंगा।“

इसलिए, हे जातियों,।

"आप जो गवाह हैं।"

इन लोगों में क्या हो रहा है।

शब्‍द “ इन“ इस्राएल के लोगो को दर्शाता है।

पृथ्वी, सुन।

“सुनो, पृथ्वी पर रहने वाले लोगो।“

उनकी कल्पनाओं का फल है।

यहोवा ”फल” शब्‍द का उपयोग उनकी विचारो के परिणाम के रूप मे करते है।“

क्योंकि इन्होंने मेरे वचनों पर ध्यान नहीं लगाया, और मेरी शिक्षा को इन्होंने निकम्मी जाना है।

“उन्‍होने वेसा नही किया जेसा मैने उन्‍हे करने के लिए कहा था।“