hi_tn/jer/06/01.md

2.7 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा बात कर रहा है।

भागो

शरण लो।

तकोआ में नरसिंगा फूँको।

“तकोआ नगर मे रहने वाले लोग हमला करने के लिए त्‍यारी कर रहे है।”

तकोआ।

यरूशलेम से लगभग 18 किलोमीटर दक्षिण मे एक नगर का नाम है।। नाम का अर्थ है “ बजाने के लिऐ नरसिंगा”

बेथक्केरेम पर झण्डा ऊँचा करो।

बेथक्‍केरेम के नगर मे रहने वाले लोगो को घेरने की तैयारी है।

बेथक्केरेम।

यरूशलेम से लगभग 10 किलोमीटर दक्षिण में एक शहर का नाम। नाम का अर्थ है "दाख की बारी का स्थान।"

झण्डा

"लोगों को चेतावनी देने के लिए एक संकेत कि खतरा आ रहा है।“

क्योंकि आनेवाली विपत्ति बड़ी और विनाश लानेवाली है।

"क्योंकि लोग आपदा को आते देखते हैं।"

बड़ी विनाश ।

बडी तबाही।

सिय्योन की सुन्दर और सुकुमार बेटी।

सिय्‍योन की बेटी जो एक सुन्‍दर और कोमल स्री की तरह है।

सिय्योन की बेटी।

सिय्‍योन की बेटी जो एक सुन्‍दर और कोमल स्री की तरह है।

चरवाहे अपनी-अपनी भेड़-बकरियाँ संग लिए हुए।

राजओ को अक्‍सर लोगो के चरवाहे के रूप मे कहा जाता है “ राजा और उनके सैनिक यरूशलेम को घेर लेंगे।“

उसके चारों ओर

“उसके पास चारो ओर।“

चरवाहे अपनी-अपनी भेड़-बकरियाँ संग लिए हुए उस पर चढ़कर उसके चारों।

“हरेक राजा अपने सैनिको के साथ आक्रमण करेगा।