hi_tn/jer/05/07.md

3.0 KiB

मैं क्यों तेरा पाप क्षमा करूँ।

यहोवा इस प्रश्‍न का उपयोग इस बात पर जोर देने के लिए करता है कि उसके पास इन लोगो को क्षमा करने का कोई कारण नही है। अत; “मैं उन्‍के कामों के कारण जो वे करते है, मैं इन लोगो को माफ नही कर सकता।“

यह लोग।

यरूशलेम के लोग।

तेरे लड़कों।

यहोवा यरूशलेम को बोल रहा है जैसे वह एक स्त्री थी जिसके बच्‍चे थे। अत; “यरूशलेम के लोग।”

मैंने उनका पेट भर दिया।

मैने उन्‍हे उनकी जरूरत की सब चीजे दी।

वेश्याओं के घरों में भीड़ की भीड़ जाते थे।

“वह बडी बीड के साथ वेश्याओं के घरों मे गऐ।“

वे खिलाएँ-पिलाए बे-लगाम।

वह संभोग के लिए तैयार थे।

हिनहिनाने।

जब जानवर नस्‍ल की पेदावर के लिए ईकठे होते है।

वे अपने-अपने पड़ोसी की स्त्री पर हिनहिनाने लगे।

नर घोडो को मादा घोडो पर जोर से हिनहिनाने है जब वे उनके साथ सोना चाहते है । अत; प्रत्‍येक व्यक्ति अपने पड़ोसी की पत्नी के साथ सोने की कोशिश कर रहा था।

क्या मैं ऐसे कामों का उन्हें दण्ड न दूँ,.....................क्या मैं ऐसी जाति से अपना पलटा न लूँ ?

यहोवा इस प्रश्‍न का उपयोग इस बात पर जोर देने के लिए करता है कि वे जो काम कर रहे हैं वह इतने बुरे हैं कि वह दया नहीं करेगा और उन्हें दंड देने से खुद को नही रोकेगा।अत; क्योंकि वे जो काम करते हैं, मैं उन्हें उसका दंड दूंगा,.......मैं निश्चित रूप से उनके खिलाफ खुद का बदला लूंगा।

यहोवा की यह वाणी है।

जो यहोवा ने कहा है।