hi_tn/jer/04/04.md

2.1 KiB

हे यहूदा के लोगों और यरूशलेम के निवासियों, यहोवा के लिये अपना खतना करो;

“तुम अपने आप को पूरी तरह से यहोवा को समपर्ति करे।“

खतना करो.........अपने मन का खतना करो।

इन दो वाक्‍य का मतलब मूल रूप से एक ही बात है। एक साथ वे आदेश पर जोर देता है।

यहोवा के लिये अपना खतना करो।

“अपने आप का यहोवा के लिए खतना करो।“

मेरा क्रोध आग के समान भड़केगा।

यहोवा का गुस्‍सा आग की तरह है जो सब कुछ नष्ट कर देता है “ मैं क्रोध में जो काम करता हूं वे आग के समान होगें।

यहूदा में प्रचार करो और यरूशलेम में यह सुनाओ।

यह वाक्‍य का मतलब मूल रुप से एक बात है। एक साथ में वे आदेश पर जोर देता है।

और यरूशलेम में यह सुनाओ.

यरूशलेम में लोगों को इसे सुनने का कारण बना। "

विपत्ति.................सत्यानाश ले आ रहा।

इन शब्‍दो का अर्थ एक ही बात से है। वाक्‍य “एक महान "सत्‍यानाश ले आ रहा“ को परिभाषित करता है कि “ विपति” क्‍या होगी।

उत्तर का।

यह दुश्‍मन सेनाओ को दर्शाता है जो उतर से आऐंगे।