hi_tn/jer/03/01.md

1.6 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा लगातार पिछले अध्‍याय में बात करता है, यिर्मयाह २।

क्या वह अति न हो जाएगा ?

वह पुरी तरह से अशुद्ध है।

तूने व्यभिचार किया है।

तुने अपना प्‍यार और विश्‍वास मूर्तियों को दिया है जिस तरह से एक वेश्‍या पुरुषों को अपना शरीर देती है न की उनके पति को।

क्या तू अब मेरी ओर फिरेगी?

" जब आप मेरे पास वापस आने की कोशिश करेगे तो मैं आपको स्‍वीकार नही कॅंरुगा।

यहोवा की यह वाणी है।

जो यहोवा ने कहा है ।

आँखें उठाकर देख!

“ऊपर देखो।“

ऐसा कौन सा स्थान है जहाँ तूने कुकर्म न किया हो?

आप एक स्री कि तरह है जो हर जगह जाती है और पुरुष उसे जब्‍त करने और उसके साथ सो जाएं।

एक अरबी

यह अरबी मे लुटेरो के गिरोह को दर्शाता है।