hi_tn/jer/02/18.md

1.6 KiB

अब तुझे मिस्र के मार्ग से क्या लाभ है कि तू सीहोर का जल पीए? अथवा अश्शूर के मार्ग से भी तुझे क्या लाभ कि तू फरात का जल पीए ?

"मिस्र के शासकों के साथ गठबंधन करने के लिए आपको सीहोर की नहीं जाना चाहिए था। आपको अश्‍शूर के साथ गठबंधन बनाने के लिए फरात नहीं जाना चाहिए था।

सीहोर।

कनान की दक्षिण-पश्चिमी सीमा, पर एक सूखी नदी है।

तेरी बुराई ही तेरी ताड़ना करेगी, और तेरा भटक जाना तुझे उलाहना देगा।

इन दोनों वाक्‍य का अर्थ है कि उनकी सजा उनके बुराई का परिणाम है अत; क्‍योंकि तुम बुराई करने वाले ओर विश्वासघाती हो चुके हो , मे तुम्‍हे ढण्‍ड दूंगा।

यह बुरी और कड़वी बात ।

यहाँ “ कडवा” शब्‍द “ बुरा का वर्णन का करता है। अत; ” यह बहुत बुरा है।“

भय।

सबसे बड़ा डर.