hi_tn/jer/02/07.md

1.4 KiB
Raw Permalink Blame History

परन्तु मेरे इस देश में आकर तुमने इसे किया, और मेरे इस निज भाग को घृणित कर दिया है।

अत; वहाँ तुमने पाप किया और उस देश को तुने अशुद्ध कर दिया ।

याजकों ने भी नहीं पूछ, ‘यहोवा कहाँ है? जो व्यवस्था सिखाते थे वे भी मुझ को न जानते थे।

याजक और अन्‍य धार्मिक लोग मुझे जानना नही चाहते थे ।

‘यहोवा कहाँ है?

हमे यहोवा की पालना करने की जरुरत है।

चरवाहों ने भी मुझसे बलवा किया।

उनके अगुवे ने मेरे खिलाफ पाप किया”।

चरवाहों।

अगुवे।

व्यर्थ बातों के पीछे चले।

“और उन देवताओ से प्रार्थना की जिसे उन्‍की कोई सहायता नही हुई”

के पीछे चले।

"आज्ञा का पालन“