hi_tn/jer/02/04.md

1.6 KiB
Raw Permalink Blame History

हे इस्राएल के घराने के कुलों के लोगों, यहोवा का वचन सुनो!

इन दो वाक्‍या का मतलब एक ही है।और जोर दिया जाता है अत; "आप सभी याकुब के वंशज"।

तुम्हारे पुरखाओं ने मुझ में कौन सी ऐसी कुटिलता पाई कि मुझसे दूर हट गए और निकम्मी मूर्तियों के पीछे होकर स्वयं निकम्मे हो गए ?

मैने आपके पुरखो के साथ कुछ भी गलत नही किया, इसलिए उन्‍होने मेरी बात नही मानी और बेकार मूर्तियों के होकर स्‍वय निकम्‍मे हो गए !

निकम्मे।

बेकार।

यहोवा कहाँ है जो हमें ले आया है....... मिस्र ?’यहोवा कहाँ है जिसमें होकर।.......,मनुष्य नहीं रहता ?

हमें यह सीखना चाहिए कि यहोवा क्‍या चाहता है कि हम करे वह वही है जो हमे लाया है....,मिस्र, और वही है जो हमारा मार्ग दर्शण करता है....जीवन”