hi_tn/jer/01/11.md

1.1 KiB

यहोवा का यह वचन पहुँचा,

अत; यहोवा ने यह संदेश बोला ”या“ यहोवा ने यह शब्‍द बोले।

मुझे बादाम की एक टहनी दिखाई देती है।

यहां यहोवा यिर्मयाह को आत्‍मिक दरशन देता है।

बादाम।

एक बादाम का पेड

मैं अपने वचन को पूरा करने के लिये जागृत हूँ।

“बादाम” और “ पहरा देना” बोलने मे हिब्रू शब्‍द लगभग एक समान है परमेश्‍वर चाहता है कि यिर्मयाह सम्‍रण करे के परमेश्‍वर चाहता है उसका वचन हर बार सफल हो जाए जब वह एक बादाम की शाखा देखता है।