hi_tn/jdg/21/22.md

1017 B

तब हम उनसे कहेंगे

यह सपष्ट रुप मे कहा जा सकता है कि “हमारी ओर से बिन्यामीन के पुरुषो पर कृप्या करो”।

क्योंकि लड़ाई के समय हमने उनमें से एक-एक के लिये स्त्री नहीं बचाई

इस वाक्यांश का पूरा अर्थ यह है “क्योकि गिलियाद याबेश के साथ जाने के लिए उनके पसस कोई भी स्त्रीयाँ नही बची थी।

तुम लोगों ने तो…तो उनका विवाह नहीं किया

यह शलोक के आदमियो को दर्शाता है। अपनी बेटियो को ऐसा करने का वादा तोड़ा”।