hi_tn/jdg/21/06.md

1.4 KiB

अपने भाई बिन्यामीन

यहाँ “बिन्यामीन के अपने भाई” बिन्यामीन के वंशजो को दर्शाता है।

आज इस्राएल में से एक गोत्र कट गया है

बिन्यामीन के गोत्र के विनाश कि बात इस तरह की गयी है कि “एक जनजाति हटा दी गयी” यहाँ ६०० पुरुषो को छोड दिया और बिन्यामीन कि महिलाऔ को मार ड़ाला और जनजातियो को नाश कर ड़ाला।

हमने जो यहोवा की शपथ खाकर कहा है, कि हम उनसे अपनी किसी बेटी का विवाह नहीं करेंगे, इसलिए बचे हुओं को स्त्रियाँ मिलने के लिये क्या करें?

इस्राएली उन बची हुई औरतो को बिन्यामीन को वापस देना चाहते थे पर उसने उन स्त्रीयो को मिस्पा को वापस करने के लिए मना किया था।