hi_tn/jdg/20/36.md

1.0 KiB

इस्राएली पुरुष बिन्यामीनियों के सामने से चले गएपरन्तु घातक लोग फुर्ती करके…गिबा पर झपट गए

इस वायांशो मे ४१ के अंत तक पुष्ठभूमि की जानकारी है कि लेखक पाठको को बिन्यामीन के लोगो के बारे मे बताता है कि किस तरह उन्हे हराया गया।

बिन्यामीनियों के सामने से चले गए

इसका अर्थ यह है कि “बिन्यामीन को आगे बढ़ने की अनुमति दी गयी थी”।

उन घातकों का भरोसा करके

“यह एक मुहावरा है कि उन्होने पुरुषो पर भरोसा किया”।