hi_tn/jdg/19/24.md

1.2 KiB

देखो

इस शब्द का इस्तेमाल लोगो का ध्यान अपनी ओर करने लिए किया जाता है कि “सुनो”।

उन मनुष्यों ने उसकी न मानी

यहाँ लेखक “सहमत“ होकर “सुनने“ को दर्शाता है कि “उस आदमी ने उस भेट को स्वीकार नही किया”।

परन्तु इस पुरुष से ऐसी मूर्खता का काम मत करो

वहाँ आदमी की पहचान के रुप मे भम्र की स्थिति हो सकती है। कि “लेवी ने अपनी रखैल को जब्त कर लिया”।

पौ फटते

“जब सूरज ऊपर आ रहा था”। यह सूरज की पहली किरण को दर्शाता है।

उजियाले के होने

यह सुबह को दर्शाता है कि “जब सूर्य पूरी तरह से बाहर निकल गया था”।