hi_tn/jdg/16/23.md

1.2 KiB

दागोन

पलिश्तियों का एक बहुत बडा झूठा देवता।

शत्रु

“हारा हुआ”।

हमारे हाथ में कर दिया है

यहाँ लेखक शिमशोन को शासको के हाथो मे कस कर पकड़ने को कह रहा है कि “उसे हमारे नियंत्रण मे डाल दो”।

हमारे देश का नाश करनेवाले को

यह शिमशोन को दर्शाता है। यह शब्द “तबाही” का अर्थ यह है कि “उस आदमी ने सा़रे देश को नाश कर दिया”।

जिसने हम में से बहुतों को मार भी डाला

यहाँ शब्द “उसे” पलिश्तियों के लोगो को दर्शाता है। कि शिमशोन ने कितने ही लोगो को मारा है। “उसने बहुत सारे ओगो को मारा है।