hi_tn/jdg/15/11.md

1.5 KiB
Raw Permalink Blame History

तीन हजार यहूदी

“यहूदा के ३, पुरुष”।

एताम नामक चट्टान की दरार में

यह एक एताम नामक पर्वत का नाम है जिसकी दरारे चट्टान को काँट रही थी।

क्या तू नहीं जानता कि पलिश्ती हम पर प्रभुता करते हैं? फिर तूने हम से ऐसा क्यों किया है?

इस वाक्य मे स्पष्ट रूप मे यहूदा शिमशोन को डाँटता हुआ कहता है कि “तुम्हें पता है कि पलिश्तियों हम पर शासक करते है। तुमने जो किया है उससे हमें बहुत नुकसान हुआ है“।

जैसा उन्होंने मुझसे किया था, वैसा ही मैंने भी उनसे किया है

शिमशोन जहां स्पष्ट रूप मे यह दर्शाता है कि किस तरह उसने अपनी पत्नी को मार ड़ाला कि “वे मेरी पत्नी को मारेगा , तो मे उसे मार डालूगा”।