hi_tn/jdg/13/19.md

1.1 KiB

अन्नबलि समेत

इस कानून के अनुसार जब एक भेंट दी जाती है तो उसके साथ अनाज का भी भेट भी दी जाती जाती है।

चट्टान पर

“वेदी पर“। मानोह ने एक चट्टान पर वेदी पर बलिदान दिया।

उसने काम किया

”दूत ने कुछ किया”।

यहोवा का दूत उस वेदी की लौ में होकर चढ़ गया

“यहोवा का दूत वेदी पर आग की लपटों के माध्यम से स्वर्ग में वापस चला गया“।

वे भूमि पर मुँह के बल गिरे

“वे भूमि पर मुँह के बल गिर पड़े” यह अतपने से बड़ो का आदर करने का तरीका है, पर यह यहोवा के भय को भी दर्शाता है।