hi_tn/jdg/13/03.md

1.5 KiB

तेरे बेटा होगा

यह जन्म को दर्शाता है। कि “तेरा बेटा होगा”।

न कोई अशुद्ध वस्तु

कुछ है जो यहोवा ने कहा कि तुम शारीरिक रुप से कोई अशुद्ध वस्तु ना खाना।

उसके सिर पर छुरा न फिरे,

यहाँ शब्द “सर” सपष्ट रुप से बालो को दर्शाता है कि “तुम उसके कभी भी बाल मत कटवाना”।

छुरा

एक तेज चाकू जिसका उपयोग त्वचा के करीब बाल काटने के लिए किया जाता है।

परमेश्‍वर का नाज़ीर रहेगा

इसका अर्थ यह है कि “वह परमेश्‍वर को समर्पित रहेगा”।

जन्म ही से

यह शब्द “जन्म” बच्चे के जन्म को दर्शाता है। कि “वह पहले पैदा हुआ”।

पलिश्तियों के हाथ से

यहाँ शब्द “हाथ” का अर्थ “पलिश्तियों पर नियंत्रण करना है“।