hi_tn/jdg/13/01.md

1.1 KiB

फिर यहोवा की दृष्टि में बुरा किया

यहाँ “यहोवा की दृष्टि में“ किसी बात के बारे मे दर्शाता है। कि “उन्होवे वो किया जो यहोवा को बुरा लगा“।

पलिश्तियों के वश में लिये रखा

यहाँ “हाथ” युद्ध मे होने वाली शक्ति को दर्शाता है कि “वह पलिश्तियों को उन्हे हराने की शक्ति दी”।

चालीस वर्ष

“४० साल”।

सोरा

यह इस्राएल के एक गाँव का नाम है। यह दान की सीमा के पास यहूदा के क्षेत्र में था

दानीयो

दान के गोत्र के लोग।

मानोह

यह एक पुरुष का नाम है।