hi_tn/jdg/10/10.md

1.7 KiB

तब इस्राएलियों ने यह कहकर यहोवा की दुहाई दी

इसका अर्थ यह है कि इस्राएल के लोगो ने यहोवा को सहायता के लिए पुकारा।

हमने जो अपने परमेश्‍वर को त्याग

उन्होने परमेश्‍वर की आज्ञा का पालन करना भी छोड़ दिया और कही दूर चले गये।

परमेश्‍वर को त्याग कर

यहाँ लोग यहोवा को पुकारते हुए दर्शाय जा रहे है यह स्पष्ट रूप से दूसरे व्यक्ति के बारे मे दर्शाया गया है।कि “आपने हमारे परमेश्‍वर को छोड़ दिया”।

क्या मैंने तुम को…सीदोनी?

यहाँ परमेश्‍वर इस्राएल के लोगो कि अराधना करने को दर्शाते हुए यह स्पष्ट रूप से कहते है कि “मैं अकेला तुम्हे छुड़ाने वाला हुँ…सीदोनी”।

माओनी

यह मोआन के कुल के लोग है।

हाथ से भी छुड़ाया

यहाँ “शक्ति” अमालेकी और माओनी को दर्शाति है कि “उन में से”।