hi_tn/jdg/10/08.md

1.6 KiB

सताते और पीसते रहे

यह दोनो शब्दो का एक ही अर्थ है कि इस्राएलियो को कितना नुकसान उठाना पड़ा कि “बहुत अत्याचार”।

अठारह वर्ष

"18 साल”।

वरन् यरदन पार करते रहे

इसका अर्थ है कि यरदन नदी की पुर्व दिशा की ओर।

गिलाद में रहनेवाले

“इस क्षेत्र को गिलाद भी कहा जाता है“।

यहूदा और बिन्यामीन

“यहूदा“ और “बिन्यामीन“ के गोत्रो के लोगो को दर्शाता है। कि “यहूदा के गोत्र के लोग… बिन्यामीन के गोत्र के लोग”।

एप्रैम के घराने

यहाँ “घर” एप्रैम के गोत्र के लोगो को दर्शाता है। कि एप्रैम के वंश के लोग”।

यहाँ तक कि इस्राएल बड़े संकट में पड़ गया

“इस्राएल” इस्राएल के लोगो को दर्शाता है। “ताकि इस्राएल के लोगो को बहुत नुकसान उठाना पड़ा”।