hi_tn/jdg/09/30.md

1.3 KiB

जबूल

यह एक पुरुष का नाम है।

एबेद के पुत्र गाल की वे बातें सुनकर

यह “शब्द” कहने को दर्शाते है कि “एबेद ने गाल के बेटे से कहा”।

गाल…एबेद

यह पुरुषो के नाम है।

क्रोध भड़क उठा

गुस्से मे होने की बात ऐसे की गई है जैसे कि आग लगी हो कि “वह बहुत गुस्सा हो गया”।

छिपके से कहला भेजा

जबूल ने छिपा कर गाल और शेकेम के सैनिको को भेजा जैसे कि “चुपके से”।

तेरा विरोध करने को भड़का रहे हैं

“वे शहर के खिलाफ तुम्हारा विरोध करने के लिए लोगो को उत्साहित कर रहे है“।

नगरवालों को

यहाँ “शहर” शहर के लोगो को दर्शाता है।