hi_tn/jdg/09/28.md

2.7 KiB

गाल…एबेद

यह पुरुषो के नाम है।

अबीमेलेक कौन है, शेकेम कौन है कि हम उसके अधीन रहें?

गाल शेकेम के लोगो से यह सवाल करता है कि “हमे अबिमेलेक की सेवा नही करनी चाहिए”।

अबीमेलेक कौन है, शेकेम कौन है कि हम उसके अधीन रहें?

इन दोनो वाक्यो का एक हि अर्थ है कि यह शेकेम और अबिमेलेक को दर्शाता है कि यहा शेकेम ने कहा कि हमे अबिमेलेक की सेवा नही करनी चाहिए।

क्या वह यरूब्बाल का पुत्र नहीं? क्या जबूल उसका सेनानायक नहीं?

गाल शेकेम के लोगो से यह सवाल करता है कि हमे अबिमेलेक की सेवा नही करनी चाहिए क्योकि वह केवल यरूब्बाल का बेटा है, और जबूल उनका अधिकारी है।

यरूब्बाल

यह गिदोन का दूसरा नाम है जिसका अर्थ है कि “बाल से अपने आप का बचाव करता है“।

जबूल

यह एक पुरुष का नाम है।

शेकेम के पिता हमोर के लोगों के तो अधीन हो

गाल का अर्थ है कि शेकेम के लोगों को उन लोगों की सेवा करनी चाहिए जो हमोर के वंश के है, जो वास्तव में कनानियो के किसी व्यक्ति की सेवा नहीं करते हैं जिनके पिता इस्राएली थे।

परन्तु हम अबिमेलेक अधीन क्यों रहें?

गाल एक सवाल का प्रयोग करता है कि शेकेम के लोगो को “अबिमेलेक की सेवा नही करनी चाहिए“।

यह प्रजा मेरे वश में होती तो क्या ही भला होता!

“मै चाहता हूँ कि शेकेम के लोगो पर शासन करुँ“।