hi_tn/jdg/08/27.md

1.8 KiB

गिदोन ने एक एपोद बनवाकर

“गिदोन ने एपोद के लिए बालियाँ बनाने के लिये सोने का उपयोग किया“।

ओप्रा

यह एक नगर का नाम है।

सारा इस्राएल वहाँ व्यभिचारिणी के समान उसके पीछे हो लिया

इस्राएलियो ने एपोद की पूजा के द्वारा यहोवा के विरुद्ध पाप किया।

सारा इस्राएल

इजरायल में बहुत से लोग परिधान की पूजा करते हैं "

वह गिदोन और उसके घराने के लिये फंदा ठहरा।

"यह गिदोन और उसके परिवार के लिए एक प्रलोभन बन गया"

उसके घराने के लिये

उसके परिवार के लिये

मिद्यान इस्राएलियों से दब गया,

"इसलिए याहोवा ने इस्राएल के लोगों के सामने मिद्यानियों को अपने अधीन कर लिया"

और फिर सिर न उठाया

उन्होंने इजरायल पर फिर से हमला नहीं किया "

देश चैन से रहा।

"इसलिए इस्राएली शांति से रहे"

चालीस वर्ष

चालीस वर्ष

गिदोन के जीवन

"गिदोन के जीवन के दौरान"