hi_tn/jdg/08/24.md

837 B

गिदोन ने उनसे कहा

“गिदोन ने इस्राएल के पुरुषो से कहा”।

बालियाँ

कान पर पहना हुआ गहना।

लूट में

युद्ध में मारे गए लोगों से छीनी गई चीजें।

वे तो मिद्यानी थे, इस कारण उनकी बालियाँ सोने की थीं

लेखक यहा मिद्यानियो की पुष्ठभूमि की जानकारी दिलाता है।

कपड़ा बिछाकर

यह कपड़े का एक बहुत बड़ा टुकड़ा है जिसे कंधो पर पहना गया था।