hi_tn/jdg/07/12.md

998 B

तो टिड्डियों के समान बहुत से तराई

यहाँ “बादल” का अर्थ एक झुड़ हे। लेखक एक सेना की बात करते है जेसे कि वह टिड्डियों के झुड़ से हो।

उनके ऊँट…समुद्र तट के रेतकणों के समान गिनती से बाहर थे

लेखक बहुत सारे व्यक्तियो और बहुत सारे ऊँटो को दर्शाता है।

उनके ऊँट समुद्र तट के रेतकणों के समान गिनती से बाहर थे

यह स्प‍ष्ट रूप से कहा जा सकता है कि उनके ऊँट बहुत सारे थे जिनकी कोई भी संख्या नही थी।