hi_tn/jdg/06/05.md

1.4 KiB

क्योंकि वे अपने पशुओं और डेरों को लिए हुए चढ़ाई करते

मिद्यान देश लाल सागर के सागर के पास इस्राएल के पास देश के दक्षिण में था। यहा मिद्यान की यात्रा के बारे मे बात की थी। “जब भी मिद्यानियों ने इस्राएल देश के पशुओ को अपने तम्बू मे लाया।

टिड्डियों के दल के समान बहुत आते थे

मिद्यानियों की तुलना टिड्डियों के झुंड से की गई है क्योंकि वे बड़ी संख्या में लोगों के साथ आए थे और उनके पशुधन ने सब कुछ खा लिया था।

अनगिनत होते थे

यह एक अतिशयोक्ति है,

मिद्यानियों के कारण

यह मिद्यान के लोगो को दर्शाता है।

यहोवा की दुहाई दी

इस मुहावरे का अर्थ है कि उन्होने यहोवा के आगे दुवा की।