hi_tn/jdg/03/01.md

1.6 KiB

अब यहोवा

यहाँ “अब” नई कहानी को शुरु किया जाता है।

इन जातियों

यह लोगो के समूहो को दर्शाति है जो कि लेखक ने ३.३ की घटना मे लिखी है।

इन जातियों को देश में इसलिए रहने दिया

यह स्प‍ष्ट रूप से कहा जाता है कि जिन्होने कनान मे किसी भी युद्ध को नही लड़ा था।

कि पीढ़ी-पीढ़ी के इस्राएलियों में से जो लड़ाई को पहले न जानते थे वे सीखें, और जान लें

यहाँ से मुख्य कहानी शुरु होती है कि यहोवा ने इस्राएलियो और उनके देश को छोड़ दिया था और युवाओ को लड़ाई के लिए तैयार किया।

पाँचों सरदारों

यह पाँच राजा और उनके लोगो ।

बालहेर्मोन नामक पहाड़

यह इस्राएल का सबसे ऊँचा पहाड़ है।

हमात की तराई

यह कनान के उत्तरी सीमा पर स्थित एक क्षेत्र का नाम है।