hi_tn/jdg/02/16.md

1.3 KiB

यहोवा उनके लिये न्यायी ठहराता था

यहोवा यहाँ व्यक्तियो को उठाने की बात कर रहा है।

उन्हें लूटनेवाले के हाथ से छुड़ाते थे

यहाँ “हाथ” दुश्‍मनो की शक्ति को दर्शाता है।

वे अपने न्यायियों की भी नहीं मानते थे

वे अपने न्यायीयो की आज्ञाओ को नही मानते थे।

व्यभिचारिण के समान पराये देवताओं के पीछे चलते

उन लोगो ने झूठे देवताओ की पूजा करके यहोआ को धोखा दिया

उनकी उस लीक को उन्होंने शीघ्र ही छोड़ दिया

उन लोगो ने गोत्रो के वंशजो की बात ना मानी और अपने वंशजो के कहने पर भी यहोवा को नही माना।

पूर्वज

“उनके पूर्वजों”।