hi_tn/jdg/02/14.md

1.6 KiB

यहोवा का कोप इस्राएलियों पर भड़क उठा

यहोवा का क्रोध आग की तरह भड़क उठाफिर यहोवा इस्राएल के लोगो पर बहुत क्रोधित हुआ।

उसने उनको लुटेरों के हाथ में कर दिया जो उन्हें लूटने लगे

वह हमला करने वाले उनकी संपत्ति चोरी करते थे।

उसने उनको चारों ओर के शत्रुओं के अधीन कर दिया; और वे फिर अपने शत्रुओं के सामने ठहर न सके

यहाँ स्पष्ट रुप से कहा जा सकता है कि उन्होने अपने दुश्‍मनो पर जीत प्राप्त की और उसने अपने शक्तिशाली दुश्‍मनो को ठहरने ना दिया“।

यहोवा का हाथ उनकी बुराई में लगा रहता था,

यहाँ “हाथ” यहोवा की शक्ति को दर्शाता है। कि यहोवा उन्को दुश्‍मनो को मारने के लिए उनकी मदद करता था”।

इस प्रकार वे बड़े संकट में पड़ गए

“वह दुख मे पड़ गये“।