hi_tn/jas/05/07.md

1.0 KiB

धीरज धरो

“अतः धीरजधारक शान्त चित्त हो जाओ।”

प्रभु के आगमन तक

अर्थात जब प्रभु यीशु अपना राज्य स्थापित करने इस पृथ्वी पर पुनः आयेगा और सबका न्याय करेगा। “मसीह के पुनः आगमन तक”

किसान

याकूब विश्वासियों की तुलना किसानों से करता है कि धीरज के महत्व पर बल दे।

अपने हृदय को दृढ़ करो

यह एक मुहावरा है जिसका अनुवाद हो सकता है, “समर्पित रहो” या “विश्वास दृढ़ रखो।”

प्रभु का आगमन निकट है।

“मसीह शीघ्र ही आने वाला है।”