hi_tn/jas/02/08.md

1.8 KiB

तुम यदि....पूरी करते हो।

तुम अर्थात यहूदियों से आये विश्वासी

उस राज व्यवस्था को पूरी करते हो

परमेश्वर ने मूसा को विधान सौंपा था जो पुराने नियम में निहित है। इसका अनुवाद होगा, “परमेश्वर प्रदत्त विधान का पालन करते हो” या “अपने महान राजा के नियमों का पालन करते हो।”

अपने पड़ोसी से

अपने पड़ोसी से - “सब लोग” या “हर एक मनुष्य से”

अच्छा ही करते हो।

“तुम अच्छा करते हो” या “तुम उचित काम करते हो।”

यदि तुम पश्चाताप करते हो।

“विशेष व्यवहार” या “सम्मान देना”

पाप करते हो

अर्थात विधान का पालन नहीं करते। इसका अनुवाद है, “पाप कर रहे हो।”

व्यवस्था तुम्हें अपराधी ठहराती है।

यहाँ विधान को एक मानवीय न्यायाधीश के रूप में व्यक्त किया गया है। इसका अनुवाद होगा, “परमेश्वर के विधान के उल्लंघन के दोषी हो।”