hi_tn/jas/02/01.md

2.7 KiB

मेरे भाइयों

मेरे भाइयों -याकूब अपने श्रोताओं को यहूदी मसीही विश्वासी मानता है। “मेरे विश्वासी भाइयों” या “मसीह में मेरे भाइयों और बहनों”

मसीह पर तुम्हारा विश्वास

याकूब और उसके विश्वासी भाई-बहन

पक्षपात

“विशेष व्यवहार” या “किसी के साथ अच्छा व्यवहार करना” या “किसी को अधिक सम्मान करना”

यदि कोई

याकूब एक काल्पनिक स्थिति का आरंभ करता है जो पद 4 के अन्त तक है। वह एक ऐसी स्थिति की कल्पना करता है जिसमें विश्वासी किसी गरीब की अपेक्षा धनवान को अधिक मान प्रदान करते हैं।

सोने के छल्ले और सुन्दर वस्त्र पहने

सोने के छल्ले और सुन्दर वस्त्र पहने - “धनवानों की वेशभूषा में”

“तू यहाँ अच्छी जगह बैठ

“इस सम्मानित स्थान में बैठ”

तू यहाँ खड़ा रह या मेरे पांवों के पास बैठ

“तू नीचे के स्थान में बैठ”

क्‍या तुम ने आपस में भेद भाव न किया और कुविचार से न्‍याय करनेवाले न ठहरे?

क्‍या तुम ने आपस में भेद भाव न किया और कुविचार से न्‍याय करनेवाले न ठहरे? - याकूब इस प्रभावोत्पादक प्रश्न द्वारा विश्वासियों को शिक्षा दे रहा है साथ ही साथ झिड़क भी रहा है। इसका अनुवाद इस प्रकार भी किया जा सकता है, “तुम आपस में न्याय कर रहे हो और बुरे विचारों के साथ न्यायी बन रहे हो।”