hi_tn/jas/01/09.md

1.8 KiB

दीन भाई

दीन भाई -“वह विश्वासी भाई जो आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं।”

अपने ऊंचे पद पर घमंड करे।

उसे प्रसन्न होना है कि परमेश्वर ने उसे प्रतिष्ठा प्रदान की है।

धनवान

“और वह भाई जिसके पास धन सम्पदा है।”

अपनी नीच दशा पर

“घमंड करे” इस वाक्य में यह उक्ति छोड़ दी गई है। इसका अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है, “उसे प्रसन्न होना है कि परमेश्वर ने उसे नम्र होना सिखाया है।”

वह घास के फूल की तरह जाता रहेगा।

इस उपमा का अर्थ है कि धनवान मनुष्य भी मर जायेगा जैसे हर एक जीवित प्राणी मरता है। उसके बल देने का अभिप्राय है कि धनवान मनुष्य को दीन होना सीखना है।

कड़ी धूप

“तेज धूप” या “झुलसाने वाली गर्म हवा” (यू.डी.बी)

उसी प्रकार धनवान भी अपने मार्ग पर चलते-चलते धूल में मिल जायेगा।

धनवान धनोपार्जन में परिश्रम करते-करते ही मर जायेगा।