hi_tn/isa/66/24.md

1.3 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा ने बाते करना बंद कर दिया

वे निकलकर

यहा पर “वे” सब लोगो को दर्शाता है, इस्राएल और विदेशी,जो यहोवा की आराधना करने आऐ है।

कीड़े...आग

दोनो वाक्‍यांश एक ही विचार का वर्नण करते है जो कि यहोवा की सजा पर जोर दिलाते है

उनमें पड़े हुए कीड़े

कीड़े गलन और सड़ांध के आतंक को प्रस्‍तुत करते हैं जो दुष्टों पर याहवे की सजा है।

उनकी आग

“आग भी यहोवा के न्‍याय को प्रस्तु‍त करती है”

कभी न बुझेगी

“हमेशा जलती रहेगी”

सारे मनुष्यों

यह वाक्‍यांश उन सभी सृजित जीवित प्राणियों को दर्शाता है जो मृतकों से हटते हैं।