hi_tn/isa/66/14.md

1.0 KiB

सामन्‍य जानकारी

यशाया परमेश्‍वर के विशवास योग्‍य लोगो से बात कर रह है।

तुम्हारी हड्डियाँ हरी-भरी होंगी;

“हड्डियाँ” यह पूरे सरीर को दर्शाती है इसके ऐक हिस्‍से के तोर पे”

तुम्हारी हड्डियाँ घास के समान हरी-भरी होंगी;

“हरी घास” जलदि बड़ती है और तुलना में सेहतमंद होती है और परमेश्‍वर की ताकत उसके वफादार लोग है”

यहोवा का हाथ उसके दासों के लिये प्रगट होगा

“यहोवा अपने दासो पर अपना बल प्रकट करेगा”