hi_tn/isa/66/12.md

1.6 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा लगातार यरूशलम के विषय में बात कर रहा है जैसे कि वह ऐक मां थी

नदी के समान...नदी की बाढ़ के समान

इसका मतलब परमेश्‍वर जाती जाती के लोगो को सफलता देगा जो हमेंशा के लिऐ नदी के समान होगी और बहुतायत में होगी।

तुम उससे पीओगे, तुम उसकी गोद में उठाए जाओगे और उसके घुटनों पर कुदाए जाओगे।

इसका मतलब परमेश्‍वर के लोग के लिऐ यरूशलम आराम और शांती का बचाओ स्‍थान होगा।

तुम उसकी गोद में उठाए जाओगे और उसके घुटनों पर कुदाए जाओगे।

“वह तुमहे अपनी बाहो में ऊठाऐगी और अपने घुटनो पे तुम्‍हे खुशी से खिलाऐगी”

वैसे ही मैं भी तुम्हें शान्ति दूँगा; तुम को यरूशलेम ही में शान्ति मिलेगी।

“इस लिऐ मैं यरूसलम में तुम्‍हे आराम दूँगा”