hi_tn/isa/66/07.md

1.5 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा लगातार बाते कर रहे है।

उसकी प्रसव-पीड़ा उठने से पहले ही उसने जन्मा दिया; उसको पीड़ाएँ होने से पहले ही उससे बेटा जन्मा।

यहोवा सिय्‍योन के विषय में बात कर रहा है जैसे कि वह एक औरत थी जो बच्‍चे को जन्‍म देने वाली थी। हालाकि सिय्‍योन नाश हो चुका है और अब लोग वहा नही रहते, यहोवा ने वायदा किया कि बिना देरी किये और सारी जाती की छोटी सी कोशिश उसी में से आऐगी।

ऐसी बात किसने कभी सुनी? किसने कभी ऐसी बातें देखी? क्या देश एक ही दिन में उत्‍पन्‍न हो सकता है? क्या एक जाति क्षण मात्र में ही उत्‍पन्‍न हो सकती है?

यहोवा इन प्रश्‍नो का उपयोग जोर दिलाने के लिऐ कर रहा कि यह घटना कितनी अनोखो होगी