hi_tn/isa/63/12.md

1.1 KiB

सामन्‍य जानकारी

इस्राएल के लोग लगातार बाते कर रहे है।

जिसने अपने प्रतापी भुजबल को मूसा के दाहिने हाथ के साथ कर दिया,

यहा पर “भूजबल” शब्‍द मूसा के द्वारा यहोवा की सकती को दर्शाता है। इसका मतलब कि यह यहोवा की सकती जिसने मूसा को समुद्र के दो हिस्‍से करने के योग्‍य बनाया।

जैसा घोड़े को जंगल में वैसे ही उनको भी ठोकर न लगी,

इसका मतलब कि इस्राएल के लोग खुले आसमान में घोड़ो के समान अपनी यात्रा में मिस्र से इस्राएल कि तरफ मगन थे।