hi_tn/isa/63/09.md

1.0 KiB

उनके सारे संकट में

“हमारे सारे संकट में” यहा पर “हमारे” शब्‍द इस्राएल के लोगो को दर्शाता है।

उसने भी कष्ट उठाया,

यहा पर “उसने” शब्‍द यहोवा को दर्शाता है।

उसके सम्मुख रहनेवाले दूत ने

यह परमेश्‍वर की ओर से भेजे जाने वाले को प्रकट करता है।

उसने उन्हें उठाया और प्राचीनकाल से सदा उन्हें लिए फिरा।

यह उस बात को दर्शाता है जब परमेश्‍वर ने सालो पहले इस्राएल के लोगो की रक्षा की और उनहे बचाया था।