hi_tn/isa/62/08.md

1.7 KiB

अपने दाहिने हाथ की और अपनी बलवन्त भुजा की

“अपनै बल और अधिकार से”

निश्चय मैं भविष्य में तेरा अन्न अब फिर तेरे शत्रुओं को खाने के लिये न दूँगा,

इसका मतलब यह है कि यहोवा दुश्मनों को इस्राएल के लोगों पर विजय नहीं दिलाएंगे और उनका अनाज नहीं लेंगे। शायद दुश्मनों ने अतीत में अनाज को कर के रूप में लिया या अपनी सेनाओं को खिलाने के लिए।

मैं भविष्य में तेरा अन्न अब फिर तेरे शत्रुओं को खाने के लिये न दूँगा...परदेशियों के पुत्र तेरा नया दाखमधु जिसके लिये तूने परिश्रम किया है, नहीं पीने पाएँगे;

इन बयानों को एक साथ जोर देने और पूरा करने के लिए रखा गया है।

जिन्होंने उसे खत्ते में रखा हो...जिन्होंने दाखमधु भण्डारों में रखा हो,

इन बयानों को एक साथ जोर देने और पूरा करने के लिए रखा गया है।