hi_tn/isa/62/03.md

1.5 KiB

तू यहोवा के हाथ में एक शोभायमान मुकुट और अपने परमेश्‍वर की हथेली में राजमुकुट ठहरेगी।

इसका अर्थ एक ही है और ध्‍यान खीचने के लिऐ संयुक्‍त किया गया हैं। वे कहते हैं कि यरूशलेम, शक्ति और अधिकार ("हाथ") के तहत एक शाही शहर बन जाएगा।

तू फिर न कहलाएगी...कहलाएगी, उजड़ी हुई

इसका अर्थ एक ही है और ध्‍यान खीचने के लिऐ संयुक्‍त किया गया हैं।

तू फिर न कहलाएगी,

“लोग फिर तुम्‍हारॆ बारे में कुच्छ‍ नही कहेंगे“

तेरी भूमि फिर न कहलाएगी;

"और न ही लोग अब आपकी भूमि के बारे में कहेंगे"

और तेरी भूमि सुहागन होगी।

इसका मतलब यह है कि यहोवा इस्राएल के लोगों से प्यार करेंगे और एक पति के रूप में हमेशा उनके साथ रहेंगे।