hi_tn/isa/61/03.md

1.3 KiB

सामन्‍य जानकारी

यशायाह लगातार बाते कर रहा है।

दूँ....दूँ

यशायाह ध्‍यान दिलाने के लिऐ यह बार-बार कर रहा है।

पगड़ी

यह एक लंबा कपड़े का हिस्‍सा है जो सर के चारो ओर बांधा जाता है।

हर्ष का तेल...यश का ओढ़ना

लोगों ने खुद पर तेल डाला और उत्सव और खुशी के समय में सुंदर, लंबे कपड़े पहने।

उदासी हटाकर

“उदासी के स्‍थान में”

धार्मिकता के बांज वृक्ष और यहोवा के लगाए हुए

इसका मतलब यह है कि यहोवा ने लोगों को मजबूत और सामर्थी बनाया है।

जिससे उसकी महिमा प्रगट हो।

“इस लिऐ कि लोगो के जीवनो के द्वारा उसको महिमा मिले”