hi_tn/isa/61/01.md

872 B

प्रभु यहोवा का आत्मा मुझ पर है;

यहाँ "आत्मा" याहवे की पवित्र आत्मा है जो व्यक्ति को मजबूर या प्रेरित करती है।

खेदित मन के लोगों को शान्ति

यह गरीब लोगो को दर्शाता है, जो बड़े दुख में है

कि बन्दियों के लिये स्वतंत्रता का और कैदियों के लिये छुटकारे का

यह दोनो वाक्‍यांश का अर्थ एक ही है। वह बयान करते है कि परमेश्‍वर बन्‍दियो आजाद करेगा।